ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतबागपत के दत्तनगर गांव से कई परिवारों ने किया पलायन

बागपत के दत्तनगर गांव से कई परिवारों ने किया पलायन

बागपत। बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव में चार दिन पहले हुए विवाद के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ऐसे में गांव से दो दर्जन से अधिक परिवारों ने पलायन कर दिया है। शनिवार को पटाखे बनाने वालों के यहां...

बागपत। बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव में चार दिन पहले हुए विवाद के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ऐसे में गांव से दो दर्जन से अधिक परिवारों ने पलायन कर दिया है। शनिवार को पटाखे बनाने वालों के यहां...
1/ 2बागपत। बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव में चार दिन पहले हुए विवाद के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ऐसे में गांव से दो दर्जन से अधिक परिवारों ने पलायन कर दिया है। शनिवार को पटाखे बनाने वालों के यहां...
बागपत। बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव में चार दिन पहले हुए विवाद के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ऐसे में गांव से दो दर्जन से अधिक परिवारों ने पलायन कर दिया है। शनिवार को पटाखे बनाने वालों के यहां...
2/ 2बागपत। बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव में चार दिन पहले हुए विवाद के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ऐसे में गांव से दो दर्जन से अधिक परिवारों ने पलायन कर दिया है। शनिवार को पटाखे बनाने वालों के यहां...
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 28 Oct 2018 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

बागपत। बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव में चार दिन पहले हुए विवाद के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ऐसे में गांव से दो दर्जन से अधिक परिवारों ने पलायन कर दिया है। शनिवार को पटाखे बनाने वालों के यहां की गई पुलिस की छापेमारी के दौरान लोगों ने पुलिस के सामने समुदाय विशेष के लोगों के घरों में घुसकर उत्पात मचाया था।बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव में पटाखे बनाने का कार्य होता है। बुधवार रात गाजियाबाद जनपद के भमेटा गांव निवासी तीन युवक गांव में पटाखे खरीदने आए थे। यहां उनका पैसे को लेकर पटाखा व्यापारियों से विवाद हो गया था। इसमें दो युवक रोहित और पंकज घायल हो गए थे। घायल युवक दत्तनगर गांव के रिश्तेदार थे, जिसके बाद गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पटाखा बनाने वाले लोगों के यहां पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने स्थिति को संभाला था। इसके बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है।शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर बालैनी पुलिस ने पटाखा बनाने वालों के घरों पर छापेमारी की थी, जिसमें लाखों की आतिशबाजी मिली थी। आधा दर्जन घरों और गोदामों को सील किया गया था। समुदाय विशेष के लोगों का आरोप है कि शनिवार को पुलिस की छापेमारी के दौरान लोगों ने उनके बंद पड़े घरों में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और पुलिस के सामने खुद ही उनके घरों में सील लगा दी। लोगों ने आरोप लगाया कि मामले को सांप्रदायिक रंग देकर उन्हें गांव से भगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी डर से शनिवार की रात मुन्ना, नफीस, शकील, रहीसुद्दीन, नईम, फिरोज, जावेद, राजू, नाजिम, सरफराज सहित करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने गांव से पलायन कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें