ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतग्राम प्रधानों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ग्राम प्रधानों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

त्रिस्तरीय पंचायत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए बड़ौत,बिनौली व छपरौली ब्लॉक के ग्राम प्रधानों व ग्राम सभा सदस्यों को मंगलवार को बड़ौत...

ग्राम प्रधानों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ
हिन्दुस्तान टीम,बागपतWed, 26 May 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए बड़ौत,बिनौली व छपरौली ब्लॉक के ग्राम प्रधानों व ग्राम सभा सदस्यों को मंगलवार को बड़ौत व बिनौली ब्लॉक मुख्यालय में तहसीलदार व बीडीओ राहुल वर्मा ने ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कोरोना महामरी के चलते इस बार ग्राम प्रधानों की शपथ का कार्यक्रम ऑनलाइन रखा गया। सभी ब्लॉक में अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों को ऑनलाइन शपथ दिलाई। बड़ौत ब्लॉक में एडीओ पंचायत सुधीर तोमर ने बताया कि बड़ौत ब्लाक के 44 नवनिर्चाचित प्रधानों में से कोरम पूरा होने वाले 27 प्रधानों को तहसीलदार प्रदीप कुमार ने ऑनलाइन वीडियो काल कर शपथ दिलाई, जबकि 17 ग्राम प्रधान कोरम अधूरा रहने के कारण शपथ नहीं ले सके।

बिनौली में 33 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ

बिनौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को मंगलवार को खंड विकास अधिकारी बिनौली ने उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। बिनौली ब्लॉक के 33 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने शपथ ली। मंगलवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली। खंड विकास अधिकारी बिनौली राहुल वर्मा के निर्देशन में बिनौली में ग्राम प्रधान रेणु धामा, पिछोकरा में प्रधान शगुफ्ता, बरनावा में प्रधान फिरोज खान, रंछाड में युवा प्रधान अंतुरत, सिरसली में धर्मेन्द्र, बिजवाड़ा, दादरी, शेखपुरा सहित 33 ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ ली शपथ। इस अवसर पर ग्राम सचिव रविन्द्र यादव, उपेन्द्र धामा, मंगल धामा,गुलबीर धामा, अजित धामा, विनीत धामा आदि मौजूद रहे।

छपरौली में 21 प्रधानों को दिलाई शपथ

छपरौली। छपरौली ब्लॉक में आने वाले 26 ग्राम प्रधानों में 21 ग्राम प्रधानों को बीडीओ राजीव शर्मा ने शपथ दिलाई गई,जबकि चार ग्राम प्रधानों का कोरम पूरा नहीं होने के कारण शपथ नहीं दिलाई गई। असारा की ग्राम प्रधान को बुधवार को शपथ दिलाई जाएगी।

-------------------

बड़ौत के 17 गांवों में नहीं बनी सरकार

बड़ौत। बडका, लोयन, कंडेरा, चौबली, गूंगाखेडी, छछरपुर, मलकपुर, फतेहपुर चक, वाजिदपुर, सिनौली, हिलवाडी, शबगा, बाम, बराल, औसिक्का, अंगदपुर, जौहड़ी सहित 17 गांवों में गांव की सरकार कोरम पूरा नहीं होने की वजह से नहीं बन पाई।

बिनौली में 20 ग्राम पंचायतों में नहीं हुई शपथ

बिनौली ब्लॉक की 20 ग्राम पंचायतें ऐसी है, जिनमें मंगलवार को ग्राम पंचायत का गठन नही हुआ। क्योकि इन ग्राम पंचायतो मे ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं हो सका। खंड विकास अधिकारी राहुल वर्मा ने बताया कि 53 ग्राम पंचायतों में से 20 ऐसी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण शपथ नहीं दिलाई गई, उनमें ग्राम पंचायत निरपुडा, धनोरा टीकरी, दाहा, गल्हैता, कैडवा, दरकावदा, हजूराबाद गढ़ी, तितरोदा, फजलपुर, आदमपुर, इदरीशपुर, माँगरोली, रहतना, खपराना, बेगमाबाद गढ़ी, झुण्डपुर, जिवाना, सुजती, कान्हड़, माखर के प्रधान शामिल हैं।

छपरौली इन गांवों में प्रधानों को नहीं दिलाई शपथ

छपरौली में लूंब, हलालपुर, सौंटी, लुहारा के ग्राम प्रधानों को कोरम पूरा नहीं होने पर शपथ नहीं दिलाई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें