ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतकड़ी सुरक्षा में हुई कुख्यात अजीत उर्फ हप्पू की पेशी

कड़ी सुरक्षा में हुई कुख्यात अजीत उर्फ हप्पू की पेशी

बागपत। बागपत के कुख्यात बदमाश अजीत उर्फ हप्पू की बुधवार को न्यायालय में डबल मर्डर और गैंगस्टर के मुकदमे में पेशी हुई। बरेली पुलिस कड़ी...

कड़ी सुरक्षा में हुई कुख्यात अजीत उर्फ हप्पू की पेशी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागपतWed, 24 Aug 2022 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बागपत। बागपत के कुख्यात बदमाश अजीत उर्फ हप्पू की बुधवार को न्यायालय में डबल मर्डर और गैंगस्टर के मुकदमे में पेशी हुई। बरेली पुलिस कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कुख्यात अजीत उर्फ हप्पू को लेकर बागपत न्यायालय पहुंची। हप्पू के पहुंचते ही न्यायालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया।

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव का रहने वाला अजीत उर्फ हप्पू कुख्यात बदमाश है। वर्ष 2015 में उसने गांव में ही दो लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था। इसके अलावा भी हप्पू पर लूट, हत्या आदि के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। अजीत उर्फ फिलहाल बरेली की सेंट्रल जेल में बंद है। बुधवार को बरेली पुलिस अजीत उर्फ हप्पू को डबल मर्डर और गैंगस्टर आदि के मुकदमे में पेशी के लिए बागपत न्यायालय पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह करीब 10 बजे अजीत उर्फ हप्पू को बागपत लाया गया। अजीत उर्फ हप्पू के न्यायालय में पहुंचते ही बागपत पुलिस अलर्ट हो गई। न्यायालय परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी बागपत रवि रत्न सिंह ने बताया कि कुख्यात अजीत उर्फ हप्पू को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया। पेशी के बाद उसे बरेली पुलिस वापस जेल ले गई।

नहीं आए सुनील राठी और जाहिद उर्फ लंबू आदि कुख्यात बदमाश

बुधवार को बागपत न्यायालय में अजीत उर्फ हप्पू के साथ ही कुख्यात बदमाश सुनील राठी और जाहिद उर्फ लंबू आदि बदमाशों की भी पेशी थी। उनकी पेशी के मददेनजर ही न्यायालय को दिन निकलते ही छावनी में तब्दील कर दिया गया था। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे और बागपत-मेरठ हाइवे के सभी पुलिस चेकपोस्ट को अलर्ट कर दिया गया था, लेकिन दोपहर तक इनमें से कोई भी कुख्यात बदमाश पेशी पर बागपत नहीं आया। बता दें कि सुनील राठी पर पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी और अमित उर्फ भूरा फरारी प्रकरण, परमवीर तुगाना हत्याकांड समेत काफी मुकदमें दर्ज है। बुधवार को उसकी पेशी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस उसे लेकर बागपत नहीं आई। सीओ बागपत डीके शर्मा ने बताया कि सुनील राठी को पेशी पर आना था, लेकिन वह नहीं आया। उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें