ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतअपहरण का शोर, युवक की जमकर पिटाई, पुलिस से हाथापाई

अपहरण का शोर, युवक की जमकर पिटाई, पुलिस से हाथापाई

बागपत में भी मध्यप्रदेश जैसे हालात बनते जा रहे हैं। जनपद में आए दिन बच्चा चोरी के प्रयास की घटनाएं आम हो गई हैं। गुरुवार को सुबह 11 बजे बागपत की माता कालोनी में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर...

बागपत में भी मध्यप्रदेश जैसे हालात बनते जा रहे हैं। जनपद में आए दिन बच्चा चोरी के प्रयास की घटनाएं आम हो गई हैं। गुरुवार को सुबह 11 बजे बागपत की माता कालोनी में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर...
1/ 3बागपत में भी मध्यप्रदेश जैसे हालात बनते जा रहे हैं। जनपद में आए दिन बच्चा चोरी के प्रयास की घटनाएं आम हो गई हैं। गुरुवार को सुबह 11 बजे बागपत की माता कालोनी में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर...
बागपत में भी मध्यप्रदेश जैसे हालात बनते जा रहे हैं। जनपद में आए दिन बच्चा चोरी के प्रयास की घटनाएं आम हो गई हैं। गुरुवार को सुबह 11 बजे बागपत की माता कालोनी में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर...
2/ 3बागपत में भी मध्यप्रदेश जैसे हालात बनते जा रहे हैं। जनपद में आए दिन बच्चा चोरी के प्रयास की घटनाएं आम हो गई हैं। गुरुवार को सुबह 11 बजे बागपत की माता कालोनी में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर...
बागपत में भी मध्यप्रदेश जैसे हालात बनते जा रहे हैं। जनपद में आए दिन बच्चा चोरी के प्रयास की घटनाएं आम हो गई हैं। गुरुवार को सुबह 11 बजे बागपत की माता कालोनी में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर...
3/ 3बागपत में भी मध्यप्रदेश जैसे हालात बनते जा रहे हैं। जनपद में आए दिन बच्चा चोरी के प्रयास की घटनाएं आम हो गई हैं। गुरुवार को सुबह 11 बजे बागपत की माता कालोनी में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर...
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 22 Aug 2019 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

बागपत में भी मध्यप्रदेश जैसे हालात बनते जा रहे हैं। जनपद में आए दिन बच्चा चोरी के प्रयास की घटनाएं आम हो गई हैं। गुरुवार को सुबह 11 बजे बागपत की माता कालोनी में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई की गई। पास में रहने वाले सपा नेता शकील अहमद ने किसी प्रकार युवक को भीड़ से बचाकर अपने घर में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने युवक को गाड़ी में बैठाया तो उग्र भीड़ ने पुलिस से भी हाथापाई करते हुए युवक को छुड़ाकर पीटने का प्रयास किया। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया और युवक को कोतवाली ले गई। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह काम के सिलसिले में क्षेत्र में आया था लेकिन अचानक ही लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह मूलरूप से लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है।

पिछले तीन वर्षों से वह परिवार के साथ सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बे में रह रहा है और मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। बताया कि गुरुवार सुबह वह अपने भाई के साथ माता कालोनी में काम की तलाश में आया था। यहां एक दुकान पर रुककर उसने कोल्ड ड्रिंक ली और दुकानदार को 500 का नोट दिया। दुकानदार ने खुले पैसे न होने पर कोल्ड ड्रिंक वापस ले ली। दोनों भाई पैसे खुलवाने के लिए जा रहे थे कि अचानक मोहल्ले के लोगों ने बच्चे के अपहरण का शोर मचा दिया। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई और दोनों भाइयों को पकड़कर बच्चे के अपहरण के शक में पीटना शुरू कर दिया।

इस दौरान युवक का भाई किसी प्रकार बचकर भाग निकला जबकि भीड़ ने युवक को जमकर पीटा। शोर शराबा होता देख पड़ोस में ही रहने वाले सपा नेता शकील अहमद भी मौके पर पहुंचे और युवक को भीड़ के चंगुल से निकालकर अपने घर में बंद कर लिया। लोगों ने सपा नेता के घर बाहर एकत्र होकर हंगामा किया। हंगामे के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को घर से निकालकर गाड़ी में बैठाया।

इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए युवक को छुड़ाकर पीटने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को पीछे खदेड़ दिया और युवक को सकुशल कोतवाली ले आई। भीड़ भी पीछे-पीछे कोतवाली पहुंच गई लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे कुछ नहीं कर पाई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया का कहना है कि युवक के परिजनों से बातचीत की गई है। वह काम की तलाश में माता कालोनी आया था। उसके परिजनों को कोतवाली बुलाया गया है। उधर, पुलिस ने किसी भी व्यक्ति ने उसके बच्चा चोरी होने और अपहरण के प्रयास करने की शिकायत नहीं की है। गहनता से जांच पड़ताल के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संदिग्ध लग रहा था युवक

सपा नेता शकील अहमद के मकान पर पहुंचकर पुलिस ने युवक से पूछताछ की, जहां वह कई बार बयान पलटता नजर आया। पहले उसने कहा कि वह किसी व्यक्ति से मिलने आया था, पुलिस ने उक्त व्यक्ति का नाम व पता पूछा तो उसने ब्यान पलटकर काम की तलाश में आने के लिए कहा। पिता का नाम भी पुलिस को गलत बताया। पुलिस का कहना है कि युवक संदिग्ध है। वह बार बार ब्यान पलट रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी व्यक्ति ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें