Mysterious Burning of Youth s Body in Cemetery Sparks Allegations of Witchcraft Murder परिजनों का आरोप, तांत्रिक ने की युवक की हत्या, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMysterious Burning of Youth s Body in Cemetery Sparks Allegations of Witchcraft Murder

परिजनों का आरोप, तांत्रिक ने की युवक की हत्या

Bagpat News - डूंडाहैडा मार्ग पर शमशान घाट में मिले युवक नितिन के जले हुए शव के मामले में परिवार ने तांत्रिक हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने प्रदर्शन कर तांत्रिक की गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि नितिन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 29 Dec 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on
परिजनों का आरोप, तांत्रिक ने की युवक की हत्या

कस्बे के डूंडाहैडा मार्ग के शमशान घाट में मिले कस्बे के युवक के जले हुए शव को लेकर नया आरोप सामने आया है। परिजनों ने रविवार को कोतवाली पर प्रदर्शन किया। इसे तंत्र मंत्र के लिए की गई हत्या बताते हुए तांत्रिक को तलाश कर कार्रवाई करने की मांग की है। कस्बे में डूंडाहैडा मार्ग पर शमशान घाट में मिले शव की पहचान विजय नगर के नितिन के रूप में हुई थी। परिजनों ने तांत्रिक क्रिया के बाद उसकी जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया हैं। उन्होंने कोतवाली पर प्रदर्शन करते हुए आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार किए जाने की मांग की हैं। उसके भाई अनुज ने 28 दिसंबर को कोतवाली पर उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। अब परिजनों का आरोप है कि किसी तांत्रिक ने नितिन की तांत्रिक क्रिया करते हुए हत्या की हैं और फिर शव को जला दिया। उन्होंने आरोपी तांत्रिक का पता लगाने और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी मांग की। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने उन्हें जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह वापस लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।