पंकज का बड़ौत में हुआ अंतिम संस्कार
Bagpat News - गुराना रोड निवासी शराब व्यापारी पंकज मलिक की हरियाणा के यमुना नगर में हत्या कर दी गई। गुरुवार को जिम से लौटते समय नकाबपोश बदमाशों ने गोली चलाई, जिसमें पंकज और उसके साथी की मौत हो गई। शुक्रवार को...

नगर की गुराना रोड के रहने वाले शराब व्यापारी की गुरुवार को हरियाणा के यमुना नगर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद उसका शव बड़ौत पहुचा, जहां गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया। नगर की गुराना रोड पर रहने वाला पंकज मलिक पुत्र स्व. ब्रहमपाल सिंह हरियाणा में शराब की ठेकेदारी करता था। गुरुवार की सुबह पंकज मलिक अपने दो साथी वीरेन्द्र कुमार व अुर्जन के साथ कार से जिम करने गया था। जिम में एक्सरसाइज करने के बाद तीनों जिम से निकले, तो बाइक सवार होकर आए नकाबपोश तीन बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें पंकज व वीरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे। शुक्रवार को शाम के समय पोस्टमार्टम के बाद पंकज का शव बड़ौत में उसके आवास पर पहुंचा। शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। देर शाम पंकज के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।