Murder in Dola Village Family Protests for Arrest of Fugitive Accused फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर किया प्रदर्शन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMurder in Dola Village Family Protests for Arrest of Fugitive Accused

फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर किया प्रदर्शन

Bagpat News - - एसपी ऑफिस पर किया डौला के ग्रामीणों ने प्रदर्शनफरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर किया प्रदर्शनफरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर किया

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 30 Dec 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on
फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर किया प्रदर्शन

डौला गांव में जमीनी विवाद में महिला की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे है। सोमवार को मृतका के परिजन एसपी ऑफिस पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए एसपी से फरार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

डौला गांव के रहने वाले श्रीराम शर्मा ने बताया कि गत पांच नवंबर को उसकी पत्नी पूजा शर्मा और भाभी सीमा शर्मा अपने खेतों में गई थी। वहां श्रीओम शर्मा, कृष्ण कुमार, नितिन, नीशू समेत पांच लोगों ने फावड़े, चाकू और सरिये से दोनों पर हमला कर दिया। इसमे घायल सीमा शर्मा की गत 11 नवंबर को मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जबकि पूजा कई सप्ताह तक दिल्ली के अस्पताल में भती रही थी। पुलिस ने तभी हत्यारोपी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे है। आरोप लगाया कि फरार हत्यारोपी उन पर समझौते का दबाव बनवा रहे है और समझौता नहीं करने पर धमकी भी दिलवा रहे है। उन्होंने सिंघावली अहीर थाने पर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को मृतका के परिजनों ने एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और एसपी से फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कराने की मांग की। मांग के जल्द पूरा न होने पर धरना शुरू कर देने की चेतावनी दी। एसपी ने पीड़ित परिवार को जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

-------

सीओ पर धमकाने का आरोप

पीड़िता पूजा शर्मा ने बताया कि सीओ विरोधियों से मिले है। वे कई बार उन्हें अपने कार्यालय में बुला चुके है, लेकिन उनकी बात तक नहीं सुनते है। पिछले सप्ताह सीओ ने विरोधियों के साथ ही अभद्रता की। उन्हें धमकाया और कार्यालय से भी भगा दिया। आरोप लगाया कि उनके साथ ही घटना पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई है। वे थाने से लेकर एसपी ऑफिस और तहसील से लेकर डीएम कार्यालय तक में फरियाद लगा चुके थे, लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी बात तक नहीं सुनी। जिसके चलते सीमा शर्मा की जान भी चली गई। आरोप लगाया कि फरार आरोपी उन्हें मुकदमे में गवाही देने और फैसला न करने पर डरा-धमका रहे है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।