ईओ के आश्वासन पर सभासद का धरना समाप्त
Bagpat News - बागपत। नगर पालिका में हुए घोटाले की जांच की मांग को लेकर उत्पीड़न आंदोलन समिति के नगर अध्यक्ष सभासद श्रीपाल कश्यप भूख हड़ताल पर बैठे थे। उन्होंने मांग प

नगर पालिका में हुए घोटाले की जांच की मांग को लेकर उत्पीड़न आंदोलन समिति के नगर अध्यक्ष सभासद श्रीपाल कश्यप भूख हड़ताल पर बैठे थे। उन्होंने मांग पूरी न होने तक धरना और भूख हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी थी। गुरुवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना ने सभासद का जूस पिलाकर धरना और भूख हड़ताल समाप्त कराया। उन्होंने सभासद को एक महीने में समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। उधर, उत्पीड़न आंदोलन समिति के जिलाध्यक्ष दिनेश नारायण ने बताया कि एक महीने में समस्या का समाधान न होने पर 26 जनवरी से फिर से धरना और भूख हड़ताल शुरु की जाएगी। इस मौके पर ब्रह्मपाल, रमेश दत्त शर्मा, लीला देवी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।