Municipality Launches Anti-Larvae Campaign to Combat Mosquito-Borne Diseases मच्छरों से बचाव को नगर पालिका ने कराया एंटी लार्वा का छिड़काव, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMunicipality Launches Anti-Larvae Campaign to Combat Mosquito-Borne Diseases

मच्छरों से बचाव को नगर पालिका ने कराया एंटी लार्वा का छिड़काव

Bagpat News - नगर पालिका परिषद ने मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया। कर्मचारियों ने एंटी लार्वा का छिड़काव किया, जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 10 Oct 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
मच्छरों से बचाव को नगर पालिका ने कराया एंटी लार्वा का छिड़काव

नगर पालिका परिषद ने शहर में बढ़ते मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया। जिसके चलते कर्मचारियों ने शहर की विभिन्न नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया। क्षेत्र के लोगों द्वारा कार्यकी सराहना की गई। अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी के आदेश व सफाई निरीक्षक वीरेंद्र तेवतिया के निर्देशन में एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया। जिससे मच्छरों की ब्रीडिंग को रोकने, डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। गुराना रोड की न्यू जैन नगर, खिरनी वाली गली, विजयनगर आदि मोहल्लों में एंटी लारवा का छिड़काव किया गया। सुपरवाइजर नितिन वर्मा के नेतृत्व में मोनू, सरजू क्षेत्र की नालियों में छिड़काव किया।

अधिशासी अधिकारी ने बताया की एंटी लारवा का छिड़काव व नगर की सभी प्रमुख गलियों व मोहल्लों में कराया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से कहीं पर भी पानी जमा नहीं होने देने की अपील की। हरपाल शर्मा, वेद प्रकाश, संतोष, प्रीति वर्मा, अमरेश विपुल, दीपक, संजय आदि ने नगर पालिका अध्यक्ष बबीता तोमर, अधिशासी अधिकारी के इस कार्य की सराहना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।