दोघट कस्बे में बंदरों को पकड़वाने का प्रस्ताव पास
Bagpat News - नगर पंचायत कार्यालय पर हुई बोर्ड बैठकदोघट कस्बे में बंदरों को पकड़वाने का प्रस्ताव पासदोघट कस्बे में बंदरों को पकड़वाने का प्रस्ताव पासदोघट कस्बे म

नगर पंचायत दोघट कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित बोर्ड बैठक में कस्बे की साफ सफाई के अलावा बंदरों को पकड़वाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। नगर पंचायत दोघट कार्यालय पर गुरुवार को बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्षा संगीता पंवार की अध्यक्षता में गत कार्यवाही की पुष्टि करते हुए पांच प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। नगर की सफाई व्यवस्था के लिए रोस्टर बनाकर सफाई व्यवस्था कराने,नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव,सफाई उपकरण क्रय कराए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। पेयजल व्यवस्था एवं पाइप लाइन दुरुस्त कराने, प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ कराने,प्रत्येक वार्ड में नई लाइट लगाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिली।
जबकि कस्बे में बंदरों को पकड़वाने तथा कुत्तों में एंटी रेबीज वैक्सीनेशन कराए जाने का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पास हुआ। कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए कस्बे में सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से दुरुस्त रखी जाए। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी/ बागपत एसडीएम अमरचंद वर्मा ने किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक विनोद कुमार, दीपक सोलंकी, सभासद अंकित पंवार, संदीप कुमार, अमित कुमार,रूपा, शाकिर, सतेंद्र, अमित पंवार आदि मौजूद रहे। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




