ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतयूपी बोर्ड कापियां जांचने वाले अधिकांश शिक्षकों का नहीं हुआ भुगतान, रोष

यूपी बोर्ड कापियां जांचने वाले अधिकांश शिक्षकों का नहीं हुआ भुगतान, रोष

गत वर्ष की इंटर बोर्ड की कॉपियां जांचने वाले शिक्षकों का अभी तक भुगतान नहीं मिला है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र...

यूपी बोर्ड कापियां जांचने वाले अधिकांश शिक्षकों का नहीं हुआ भुगतान, रोष
हिन्दुस्तान टीम,बागपतWed, 16 Jun 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

गत वर्ष की इंटर बोर्ड की कॉपियां जांचने वाले शिक्षकों का अभी तक भुगतान नहीं मिला है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह,जिला मंत्री सत्यवीर सिंह तथा मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गत वर्ष यमुना इंटर कॉलेज बागपत में जिन शिक्षकों ने इंटर बोर्ड की कापियां जांची थी,उनमें अधिकांश शिक्षकों का अभी तक भुगतान नहीं हो सका है । चौगामा दाहा के शिक्षक रामफल सिंह गत 31 मार्च 2021को सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन्हें न तो पेंशन तथा न हीं जीपीएफ का भुगतान हो सका है । करीब 15 विद्यालयों के शिक्षकों को माह मई का वेतन भुगतान नहीं हो सका है। शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब शिक्षक संघ शिक्षक विरोधी अधिकारियों को बेनकाब करेगा तथा 17 जून को जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर जनपद के शिक्षकों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें