ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतनिर्माण कार्य में देरी पर विधायक ने जताई नाराजगी

निर्माण कार्य में देरी पर विधायक ने जताई नाराजगी

चौगामा क्षेत्र के कांहड बिजलीघर पर चल रहे निर्माण कार्य में फर्जीवाड़े की शिकायत पर गुरुवार को पहुंचे छपरौली विधायक सहेन्द्र सिंह ने ठेकेदारों को जमकर...

निर्माण कार्य में देरी पर विधायक ने जताई नाराजगी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागपतFri, 24 Jul 2020 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

चौगामा क्षेत्र के कांहड बिजलीघर पर चल रहे निर्माण कार्य में फर्जीवाड़े की शिकायत पर गुरुवार को पहुंचे छपरौली विधायक सहेन्द्र सिंह ने ठेकेदारों को जमकर हड़काया। कहा कि लापरवाही करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जायेगा। कांहड बिजलीघर के पास दूसरे 220 केवीए बिजलीघर का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे अभी भी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।

गुरुवार को छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह रमाला निर्माणाधीन बिजलीघर पर जा पहुंचे। विधायक ने वहां मौजूद ठेकेदारों को जमकर हड़काया कहा कि कार्य समय पर पूरा क्यों नहीं किया जा रहा है। सरकार जनता के हितों के लिए जो कार्य कर रही है उसमें लापरवाही क्यों की जा रही है। विधायक ने बिजलीघर पर चल रहे कार्य में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए बताया कि यहां से फर्जीवाड़े की शिकायत ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को भी मिली है जिसके लिए उन्होंने मुझे यहां भेजा है।

बताया कि साढ़े 98 करोड़ का टेंडर हुआ था। जिसमे कुछ कार्य तो हो गया है, लेकिन जो प्रोजेक्ट मैनेजर पहले कार्य कर रहा था अब उसके स्थान पर साइड सुपरवाइजर ने साइड इंचार्ज के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर किसी के नाम एक फर्जी एग्रीमेंट करा लिया। जिसके बाद खुद कार्य शुरू कर दिया। जिसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाही कराई जाएगी।

इसके लिए स्थानीय थानाध्यक्ष को भी अवगत कराया गया है। चेतावनी भी दी की किसी भी कीमत पर कार्य में लापरवाही न बरती जाए अन्यथा कार्रवाई कराई जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े