छेड़छाड़ रोकने को हॉट स्पॉट चिंहित, पुलिस रहेगी तैनात
Bagpat News - मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने महिला अपराध पर नियंत्रण के लिए दो दर्जन हॉट स्पॉट चिह्नित किए हैं। ये स्थान छात्राओं और महिलाओं की आवाजाही वाले हैं, जहां छेड़खानी की शिकायतें आम हैं। इन हॉट स्पॉट्स में...

मिशन शक्ति के तहत महिला अपराध पर नियंत्रण और शोहदों को सबक सिखाने की दिशा में पुलिस स्तर से एक और प्रयास किया जा रहा है। जिले में अब एक्सीडेंट प्वाइंट वाले ब्लैक स्पॉट की तर्ज पर ऐसे हॉट स्पॉट चिह्नित किए जा रहे हैं, जहां अक्सर शोहदों की सक्रियता और अक्सर छेड़खानी की शिकायतें रहती हैं। इन हॉट स्पॉटों को शोहदों से सुरक्षित करने की कार्ययोजना बन रही है। अब तक अपने जिले में ऐसे दो दर्जन हॉट स्पॉट चिह्नित हैं, जिनको अब ताजा समीक्षा कर और आगे चिह्नित करने का काम जारी है। इस आधार पर बन रहे हॉट स्पॉट मिशन शक्ति के तहत ये हॉट स्पॉट उन स्थानों पर बनाए जा रहे हैं, जिन स्थानों पर छात्राओं, महिलाओं व युवतियों की आवाजाही रहती है। मंदिर, स्कूल या बाजार के प्रमुख मार्ग हैं और इन मार्गों पर पिछले कुछ वर्षों में छेड़खानी की कई घटनाएं होने पर मुकदमे या वूमेन पावर लाइन से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तक शिकायतें अधिक पहुंची हैं या फिर इस तरह के स्थान को लेकर सामूहिक शिकायतें सामाजिक स्तर से पहुंची हैं। इन सभी इलाकों की सूची बनाकर उन्हें हॉट स्पॉट के तौर पर चिह्नित किया जा रहा है। इन जगहों पर समीक्षा में देखा जाएगा कि कहां सीसीटीवी नहीं हैं, वहां लगवाने की प्रक्रिया होगी। इसमें पब्लिक सीसीटीवी के साथ जरूरत पर सरकारी सहयोग से सीसीटीवी लगवाए जाएंगे। साथ में इन प्वाइंटों पर दिन में पुलिस पिकैट लगवाने की व्यवस्था होगी। आसपास अगर स्कूल हैं, तो उनमें छात्रा वालेंटियरों को सक्रिय किया जाएगा, जो पुलिस के संपर्क में रहेंगी। साथ में इन इलाकों में एसपीओ की तरह भी पुलिस वलेंटियर विकसित किए जाएंगे।
----------
दो दर्जन हॉट स्पॉट चिह्नित, शोहदों से किए जाएंगे सुरक्षित
महिला अपराध के प्रति शासन के सख्त रुख और सरेराह छेड़खानी पर एनकाउंटर जैसे कदम भी अपने जिले में शोहदों के कदम नहीं रोक पा रहे। कहने को महिला अपराध में गिरावट है, लेकिन शोहदों के खिलाफ भी इस वर्ष नवंबर तक 170 मुकदमे छेड़खानी में दर्ज हुए हैं। इनमें 35 फीसदी करीब मुकदमे स्कूल-कोचिंग जाने वाली किशोरियों और युवतियों से जुड़े हैं। हालांकि इस दिशा में पुलिस अब एक नई पहल करने जा रही है, जिससे इन वारदातों पर अंकुश की दिशा में प्रयास होगा।
---------
कोट-
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा पर पहले से कुछ हॉट स्पॉट हैं और अब नए भी चिह्नित किए जा रहे हैं। बाकी बहुत से काम अब और नए माह में शुरू होने हैं।
एनपी सिंह, एसपी बागपत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।