मेगा टीकाकरण आज , 30 हजार लोगों को लगाए जाएंगे टीके
लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए 17 सितंबर को मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जिलेभर के सभी ब्लाक क्षेत्रों में कैंप लगाए...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागपतFri, 17 Sep 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें
लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए 17 सितंबर को मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जिलेभर के सभी ब्लाक क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे। जिन पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीकाकरण करेंगी। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 141 टीमें 30 हजार लोगों को टीके लगाएंगी। कोवेक्सिन और कोविशील्ड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मिल गई है। अधिकारियों को मेगा अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि 16700 लोगों को पहली और 13300 लोगों को दूसरी डोज लगाई जाएगी।
