विवाहित लाखों रुपए के जेवर और नगदी लेकर हुई फरार
Bagpat News - रटौल कस्बे से एक विवाहिता लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और 2 लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गई। पति ने बहनोई पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहित और आरोपी की तलाश शुरू...

रटौल कस्बे से एक विवाहिता लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर और दो लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गई। पति ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बहनोई पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया है। रटौल कस्बे से एक विवाहिता रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। उसके पति का आरोप है कि वह घर में रखें दो लाख रुपए, सोने के दो जोड़ी गले के हार दो अंगूठी दो जोड़ी कानों के कुंडल दो जोड़ी चांदी की पाजेब दो जोड़ी परीबंद दो जोड़ी हथफूल आदि जेवर भी अपने साथ ले गई। बहनोई उसके साथ कुछ दिनों से संबंध बनाए हुए था।
वही उसे बहका फुसलाकर भगा ले गया है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवाहित और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




