ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतमहिलाओं में ज्यादातर ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर का प्रकोप

महिलाओं में ज्यादातर ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर का प्रकोप

महिलाओं में ज्यादातर ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर का प्रकोप

महिलाओं में ज्यादातर ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर का प्रकोप
हिन्दुस्तान टीम,शामलीFri, 05 Aug 2022 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिले के स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम बचाव के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

शुक्रवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि महिलाओं में ज्यादातर ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर पाया जाता

है। समय से इलाज हो तो इससे बचा जा सकता है। देरी होने पर स्थिति घातक हो जाती है। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब एक वैक्सीन उपलब्ध है। जिससे कैंसर होने की संभावना बहुत कम हो जाती है, परंतु जानकारी के अभाव में लड़कियां एवं महिलाएं इस वैक्सीन को नहीं लगवा पा रही है। जनपद में इसको लेकर प्रोग्रेस बहुत कम है। उन्होने कहा कि जहां पर 12 वर्ष से ऊपर की छात्राएं है, वहां पर अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार कर स्कूलों में बच्चियों के माता-पिता की बैठक ले। उनको वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने करे। स्कूलों के प्रधानाचार्य को अभियान के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक जागरूकता करने के निर्देश दिए गए। अपनी स्वेच्छा अनुसार भी मध्यम परिवारों की बालिकाओं को एचपीवी का वैक्सीन कराने की अपेक्षा की गई। उन्होने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि जिन छात्राओं को वैक्सीन लगनी है। उनकी सूची डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके। आयोजित बैठक स्वास्थ्य विभाग से डा. रोशी फातिमा द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लक्षण उपचार एवं बचाव के तरीके बताए गए। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में जितनी मौतें सर्वाइकल कैंसर से होती है उसमें से 25 प्रतिशत इंडिया में होती है। गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लिए बाजार में एचपीवीवैक्सीन 2700 से 4000 तक की कीमत में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मार्केट में यह वैक्सीन गर्डासिल एवं सर्वारिक्स नाम से उपलब्ध है। उन्होंने जानकारी दी कि 9 से 14 वर्ष की लड़कियों को प्रथम डोज से 2 माह के अंतराल पर दूसरी डोज लगाई जाती है। 15 से 45 साल तक की महिलाओं को तीन खुराक लगाई जाती है। जिसमें प्रथम डोज से 2 महा के अंतराल पर दूसरी डोज एवं 6 महीने पर तीसरी डोज लगाई जाती है। बैठक के डीआईओएस सरदार सिंह, डा. अमित मलिक आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें