बागपत : तेंदुए के दो शावक दिखने से ग्रामीणों में दहशत
निरपुड़ा गांव के जंगल में तेंदुए के दो शावक एक पेड़ पर बैठे मिले, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। किसानों ने तेंदुए के शावकों की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीण शावकों...
निरपुड़ा गांव के जंगल में तेंदुए के दो शावक एक पेड़ पर बैठे दिखाई दिए। तेंदुए के शावक दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों देकर पकड़ने की मांग की। निरपुड़ा गांव के जंगल में आए दिन किसानों को तेंदुआ दिख रहा। बुधवार सुबह जंगल में अपने खेत पर साफ सफाई कर रहे किसान बिट्टू को तेंदुआ के दो शावक की आवाज़ सुनाई दी, तो किसान ने ग्रामीणों को फोन कर सूचना दी। जिससे ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गईं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। किसानों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण शावकों को पकड़वाने की मांग पर अड़े रहे। इस मौके ग्राम प्रधान सूबेदार प्रताप सिंह, प्रवेंद्र राणा, भोपाल सिह, बिजेंद्र, लाल राणा, वाशु मोहित राणा, संजीव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।