ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतजंगल में दिखे तेंदूए के पंजों के निशान,दहशत में किसान

जंगल में दिखे तेंदूए के पंजों के निशान,दहशत में किसान

क्षेत्र के गांव किशनपुर के जंगल में शुक्रवार की सुबह किसानों ने तेंदुए के पंजे के निशान देखे गए, जिससे किसान भयभीत है...

जंगल में दिखे तेंदूए के पंजों के निशान,दहशत में किसान
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSat, 19 Jun 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गांव किशनपुर के जंगल में शुक्रवार की सुबह किसानों ने तेंदुए के पंजे के निशान देखे गए, जिससे किसान भयभीत है ।

सुबह किसान जब अपने खेत में कार्य करने गए तो वहां पर उन्होंने खेत में तेंदूए के पंजे के निशान देखे डरकर गांव में भाग आए। बाद में अन्य किसानों को साथ लेकर खेत में गए ,वहां उन्होंने कई खेतों में लगातार तेंदुआ के पंजों के निशान मिले। किसानों ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा लेकिन वन्य अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। किसान अपने खेत में जाते हुए डर रहे हैं । किसान यशपाल सिंह आशुतोष सुधीर कुमार आदि ने बताया कि सुबह हम खेत में ईंख की फसल की निराई गुड़ाई के लिए गए थे। खेत में घुसते ही तेंदूए के पंजों के निशान देखे, जिन्हें देखकर वापस गांव में आए और कुछ अन्य किसानों को साथ लेकर दोबारा खेत में गए तो खेत में देखा अन्य खेतों में भी तेंदुए के पंजों के निशान मिलेद्ध उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों संपर्क करना चाहा लेकिन वन विभाग के अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया। किसानों में भय व्याप्त है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें