ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतसांकलपुट्ठी गांव की कोमल सांगवान बनी बीएसए

सांकलपुट्ठी गांव की कोमल सांगवान बनी बीएसए

क्षेत्र के सांकलपुट्ठी गांव के किसान की बेटी कोमल सांगवान का बीएसए पद पर चयन होने से गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। जहां परिजनों ने गांव में...

सांकलपुट्ठी गांव की कोमल सांगवान बनी बीएसए
हिन्दुस्तान टीम,बागपतTue, 13 Apr 2021 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के सांकलपुट्ठी गांव के किसान की बेटी कोमल सांगवान का बीएसए पद पर चयन होने से गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। जहां परिजनों ने गांव में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

सांकलपुट्ठी गांव निवासी जितेंद्र सांगवान किसान है, जिनकी बेटी कोमल सांगवान ने 2014 में यूनिवर्सिटी टॉप किया। जिस पर राज्यपाल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत वर्ष 2018 में पीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल कर खाद सुरक्षा अधिकारी के लिए चयनित हुई। जो वर्तमान में क्षेत्रीय वन अधिकारी के पद थी। परिजनों ने बताया कि वर्तमान में कोमल सांगवान का चयन जिला बेसिक अधिकारी के पद पर हुआ। जिससे परिजनों व गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कोमल ने बताया कि उनके चाचा लोेकेंद्र ने आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। बधाई देने वालों में हरपाल सिंह, जितेंद्र, गजेंद्र, रामेंद्र, अनत फौजी, अंकुर, विकास, भपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें