ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतकारगिल दिवस पर शहीदों को नमन कर किया पौधरोपण

कारगिल दिवस पर शहीदों को नमन कर किया पौधरोपण

-बड़ौत में कांग्रेस पदाधिकारियों व छपरौली में समाजसेवियों ने मनाया कारगिल दिवसकारगिल दिवस पर शहीदों को नमन कर किया पौधरोपणकारगिल दिवस पर शहीदों को नमन कर किया पौधरोपणकारगिल दिवस पर शहीदों को नमन कर...

कारगिल दिवस पर शहीदों को नमन कर किया पौधरोपण
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 26 Jul 2020 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को कारगिल दिवस पर जिलेभर में शहीदों को नमन किया गया और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। बड़ौत नगर की छपरौली चुंगी के पास स्थित कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कारगिल शहीदों को श्रद्धाजंली दी। वहीं छपरौली में समाजसेवियों ने पौधरोपण किया। छपरौली चुंगी के पास स्थित कांग्रेस कार्यालय पर रविार को कारगिल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष राकेश शर्माने कहा कि कारगिल युद्ध में देश के जवानों ने जान की बाजी लगाकर दुश्मनों को करारा जवाब दिया था। ऊंची पहाड़ी पर बैठे दुश्मनों से देश के जवानों ने लोहा लेकर साबित कर दिया था कि भारत की सेना किसी से कम नहीं है। उन्होंने शहीदों से प्रेरणा लेने की अपील की और श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर देशपाल शर्मा, योगेश सोती, सचिन देव, यशवीर सिंह, ब्रजमोहन, त्रिलोक नाथ, नरेन्द्र शर्मा, प्रमोद शर्मा आदि थे। वहीं छपरौली क्षेत्र के बाछौड़ गांव में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षकों ने पौधा रोपण कर शहीदों को श्रद्धांजली दी। समाजसेवी भूपेंद्र वशिष्ठ ने कहा पाकिस्तान आतंक के नाम पर दुनिया को गुमराह करता है। सैनिकों के त्याग और समर्पण के कारण ही देशवासी सुरक्षित है। सेना के जवान सीमा पर जागते है और हम यहाँ चैन की नींद सोते है। इस अवसर पर आरआरडी उपाध्याय, बलराम जिन्दल, मा. सोमदत्त शर्मा, अखिलेश मुदगल, विशाल प्रधान, मा. देवेन्द्र शर्मा, जिलें सिंह, इन्द्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें