ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतकबड्डी प्रतियोगिता में जेवी कॉलेज की टीम बनी विजेता

कबड्डी प्रतियोगिता में जेवी कॉलेज की टीम बनी विजेता

नगर के जनता वैदिक कॉलेज में रविवार को देश के पूर्व राष्ट्र्रपति भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम मैमोरियल सुपर सिक्स कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन...

कबड्डी प्रतियोगिता में जेवी कॉलेज की टीम बनी विजेता
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 01 Nov 2020 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के जनता वैदिक कॉलेज में रविवार को देश के पूर्व राष्ट्र्रपति भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम मैमोरियल सुपर सिक्स कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,जिसका फाइनल मुकाबला जेवी कॉलेज की टीम ने जीता।

सुपर सिक्स कबड्डी लीग 2020 में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें रुहासा मेरठ ,नगला मेरठ, शामली,बाजीदपुर, मलकपुर जनता वैदिक कालिज बड़ौत की टीमो ने भाग लिया। प्रतियोतिा का पहला सेमीफाइनल मलकपुर व रुहासा के बीच खेला गया, जिसमें मलकपुर टीम ने 37/8 के बड़े अंतर से रुहासा टीम को पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल जेवी कॉलेज बड़ौत व वाजिदपुर के बीच खेला गया , जिसमे जेवी कालिज टीम ने बाजीदपुर टीम को 40 /9 के बड़े अंतर से पराजित किया है। फाइनल मुकाबला जेवी कॉलेज व मलकपुर टीम के बीच हुआ,जिसमें जेवी कॉलेज तीस अंक लेकर विजयी रही,जबकि मलकपुर की टीम बीस अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड जयवीर सिंह ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के मुख्य अथिति विश्वास चौधरी एवं विशिष्ट अथिति डॉ योगेश जिंदल मौजूद रहे। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम को युवा जिलाध्यक्ष प्रवेंद्र तोमर जी ने पुरस्कार वितरित किये। प्रतियोगिता का संचालन डॉ इरफान मलिक ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने मे उमरजान खान, समीर हसन, असलम मिर्जा, इरफान बोन्टेक्स, मा यामीन आजाद, डॉ नसीर अहमद, सलीम मुल्तानी, मा वासिक, इमरान प्रधान, जावेद प्रधान, सलीम मलिक, वकील मलिक, इस्लामुद्दीन अब्बासी, राशिद अब्बासी आदि प्रमुख रहे।

फोटो 1 बाग 52

रविवार को बड़ौत में जेवी कॉलेज में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते खिलाड़ी।

गौरव तोमर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें