
एटीएम गबन के 5.02 करोड़ ट्रेजरी से पहुंचे कोतवाली, मशीनों से हो रही नोटों की गिनती
संक्षेप: Bagpat News - एटीएम गबन के 5.02 करोड़ ट्रेजरी से पहुंचे कोतवाली, मशीनों से हो रही नोटों की गिनती
एटीएम में डालने के लिए बैंक से निकलवाकर 5.26 करोड़ रुपये गबन करने के मुकदमे में आरोपियों से बरामद हुए 5.02 करोड़ रुपये न्यायाधीश ने कंपनी को जारी करने के आदेश दिए। कम्पनी के अधिकारियों को रकम सौपने के लिए रकम को ट्रेजरी से कोतवाली लाया गया है, जहां पर अधिकारियों के देखरेख में चार मशीन लगाकर उनकी गिनती की गई। मेरठ की सीएमएस कंपनी के प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने चार मार्च को बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि एटीएम में डालने के लिए निकाले गए 5.26 करोड़ रुपये का कर्मी रॉकी मलिक निवासी लिसाढ़ और गौरव तोमर निवासी आरिफपुर खेड़ी ने गबन कर लिया।

कई की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी गौरव तोमर और रॉकी ने चंडीगढ़ पुलिस से मिलीभगत कर खुद को तमंचे के साथ गिरफ्तार करा दिया। इस पर आपत्ति जताने पर चंडीगढ़ पुलिस ने जांच के बाद डीसीसी प्रभारी इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश और सीनियर कांस्टेबल समुंदर के अलावा मनीष निवासी जौहड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद चंडीगढ़ जेल से सभी आरोपियों को बागपत जेल में शिफ्ट कर दिया गया, जबकि अन्य आरोपियों को बागपत से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर पांच करोड़ दो लाख रुपये बरामद किए गए। कंपनी के सलाहकार निखिल मान ने बताया कि 5.26 करोड़ रुपये के गबन में बरामद हुए 5.02 करोड़ रुपयों की सुपुर्दगी के लिए कंपनी की तरफ से न्यायालय में याचिका दायर कराई गई, जिस पर सुनवाई पूरी होने के बाद बरामद हुए रुपये कंपनी को सौंपने के आदेश दिए। न्यायलय के आदेश के बाद सोमवार को आरोपियों से बरामद रकम को ट्रेजरी से बड़ौत कोतवाली लाया गया,जहा पर अधिकारियों की देखरेख में चार मशीनें लगाकर रुपयों की गिनती का काम शुरू हो गया इस दौरान कम्पनी के अधिकारी मौजूद रहे। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रुपयों की गिनती की जा रही है। गिनती पूरी होने के बाद रकम कम्पनी के अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




