ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतकोरोना काल में बिजली कम फुंकी और आ रहा है अधिक बिल

कोरोना काल में बिजली कम फुंकी और आ रहा है अधिक बिल

कोरोना काल में 20 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के बन गए गलत बिल

कोरोना काल में बिजली कम फुंकी और आ रहा है अधिक बिल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 23 May 2021 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में काफी उपभोक्ता ऐसे है जिन्होंने कोविड 19 में बहुत कम बिजली का उपयोग किया है, लेकिन उनका बिजली बिल बहुत अधिक आया है। कोरोना काल में करीब 20 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के बिल गलत बन गए है। गलत बिजली बिल को लेकर उपभोक्ता काफी परेशान है और वे बिल सहीं कराने के लिए अधिकारियों को भी फोन कर चुके है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।

कोरोना काल में बडी सावधानी बरते हुए उपभोक्ताओं के बिजली बिल बनाए गए है। जो उपभोक्ता कोरोना की चपेट में थे उनके अभी बिल नहीं बने है। उनके घर मीटर रीडर बिल बनाने के लिए नहीं गए है। उन्होंने इस मामले में सुरक्षा बरती है। लेकिन कुछ मीटर रीडरों ने जल्दबाजी में काफी उपभोक्ताओं के बिजली बिल गलत बना दिए है। जनपद में करीब 20 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के बिल गलत बने है। इन उपभोक्ताओं ने कोरोना काल में बहुत कम बिजली का उपभोग किया है, लेकिन उनका बिजली बिल बहुत अधिक आया है। कोरोना कफ्र्यू के कारण अधिकांश उपभोक्ता तो शहर से अपने गांव में आकर रहने लगे। फिर भी उनके शहरी आवास का बिल बढकर आया है। बिजली बिल सहीं कराने के लिए उपभोक्ता काफी परेशान है। एक्सईएन ओपी मिश्रा का कहना है कि कुछ उपभोक्ताओं की शिकायत सामने आए है कि उनका बिजली बिल गलत बन गया है। उनका बिल सहीं कराया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें