ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतजांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने लिया कोरोना पीड़ितों को मदद करने का निर्णय

जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने लिया कोरोना पीड़ितों को मदद करने का निर्णय

कस्बे में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की एक बैठक हुई, जिसमें समाज के कोरोना पीड़ित पात्र व्यक्तियों की आर्थिक मदद का निर्णय लिया गया । बैठक का...

जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने लिया कोरोना पीड़ितों को मदद करने का निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 27 Jun 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की एक बैठक हुई, जिसमें समाज के कोरोना पीड़ित पात्र व्यक्तियों की आर्थिक मदद का निर्णय लिया गया । बैठक का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । प्रदेश अध्यक्ष हरपाल शर्मा ने समाज के बंधुओं से कोरोना पीड़ित समाज के लोगों की आर्थिक मदद करने की बात कही । जिसकी समाज के लोगों ने सराहना की । उन्होंने समाज के ऐसे लोगों को खोजकर जो कोरोना पीड़ित हुए हैं उनकी हर सम्भव मदद करने की अपील की । प्रदेश उपमंत्री संजय जांगिड़ ने समाज के लोगों से सदस्यता, शिक्षा, सहयोग, सौहार्द और आपसी सामंजस्य से समाज के सर्वांगीण विकास पर बल देने की बात कही । मोनू विष्वकर्मा ने समाज के युवाओं के संगठन बनाने पर दिया । संचालन ब्लॉक अध्यक्ष पिलाना सत्यप्रकाश जांगिड़ ने किया । बैठक में यशपाल एस जांगिड़ प्रदेश मंत्री, नरेंद्र जांगिड़ प्रदेश कोषाध्यक्ष, सोनू विष्वकर्मा, जयभगवान जांगिड़, सुरेश चंद आर्य, जितेंद्र, रामनिवास, सतपाल, मोहनपाल जांगिड़, महिपाल, जगपाल, भोपाल, इंदर, सतीश आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें