ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतकस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया

छपरौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया। जहां विद्यालय के...

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 01 Oct 2020 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

छपरौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया। जहां विद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं ने बुजुर्गों के प्रति अपने कर्तव्य एवं निष्ठा से देखभाल करने का संकल्प लिया।

विद्यालय की वार्डन नीलम तोमर ने बताया कि बुजुर्ग हमारे आदरणीय हैं। हमें सदैव बुजुर्गों का हृदय से सम्मान करना चाहिए। शिक्षिका कांता रानी ने कहा कि जिस घर में बड़े बूढ़ों का सम्मान, सत्कार होता है, परिवार उनके बताए रास्ते पर चलता हैं ,वह घर स्वर्ग बना रहता है। परिवार के लिए बुजुर्ग अनमोल धरोहर है।

हमें सभी वृद्ध व्यक्तियों का सम्मान व देखभाल करनी चाहिए। बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही परिवार फलता फूलता है। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर वार्डन नीलम तोमर, कांता रानी, मधु, रजनी, मंजू, निशा, कविता, पिंकी, प्रवीण कुमार, इकबाल अली, अमित, हरिदत्त, छात्राएं नेहा, काजल, इरम, कार्तिका, वंशिका आदि मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें