ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतएक्सप्रेस वे पर वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश

एक्सप्रेस वे पर वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश

- एसपी बागपत ने अस्थाई चौकी का किया निरीक्षण

एक्सप्रेस वे पर वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,बागपतTue, 21 Apr 2020 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बनाई गई अस्थाई पुलिस चौकी का मंगलवार की शाम एसपी ने निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों को एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। बगैर अनुमति दौड़ने वाले वाहनों को वापस लौटने के निर्देश दिए।

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित है। जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को छोड़कर सड़कों पर दौड़ने वाले अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। बागपत पुलिस भी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कमर कसे हुए है। उसने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर भी अस्थाई पुलिस चौकी बनाई हुई है।

मंगलवार की शाम एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र यादव यमुना पुल पर बनाई गई अस्थाई पुलिस चौकी पर पहुंचे। उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को हरियाणा की और से बागपत में घुसने वाले वाहनों की सघन चैकिंग करने और बगैर अनुमति दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने व उन्हें वापस लौटने के निर्देश दिए। एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना है कि पुलिसकर्मियों को बगैर अनुमति दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें