जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान की हालत में सुधार
दाहा। चकबंदी प्रक्रिया से पीड़ित बामनौली के किसान महेशपाल ने मंगलवार को जहर खाकर जान देने का प्रयास किया था। उसका मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा...

दाहा। चकबंदी प्रक्रिया से पीड़ित बामनौली के किसान महेशपाल ने मंगलवार को जहर खाकर जान देने का प्रयास किया था। उसका मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
बामनौली गांव के महेशपाल ने मंगलवार को अपने घर पर चकबंदी प्रकिया से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसका उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था सूचना मिलने पर पहुंची दोघट पुलिस ने किसान महेशपाल को बड़ौत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद जिला अस्पताल से भी चिकित्सको ने उसकी हालत गम्भीर देखते हुए मेरठ रैफर कर दिया। जहां अब इसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। महेशपाल के लड़के शुभम ने यहां जानकारी दी।
