Impact of Iran-Israel Conflict on Dry Fruits Supply in India ईरान से सूखे मेवे की आपूर्ति प्रभावित, थोक दाम में इजाफा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsImpact of Iran-Israel Conflict on Dry Fruits Supply in India

ईरान से सूखे मेवे की आपूर्ति प्रभावित, थोक दाम में इजाफा

Bagpat News - - ईरान और इजरायल संघर्ष के कारण फलों की आवक भी घटीईरान से सूखे मेवे की आपूर्ति प्रभावित, थोक दाम में इजाफाईरान से सूखे मेवे की आपूर्ति प्रभावित, थोक

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 24 June 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
ईरान से सूखे मेवे की आपूर्ति प्रभावित, थोक दाम में इजाफा

ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष का असर सूखे मेवे (ड्राई फ्रूट्स) की आपूर्ति पर पड़ने लगा है। इससे बागपत जनपद भी अछूता नहीं नहीं है। अचानक सूखे मेवे महंगे हो जाने लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। ईरान व इजरायल के बीच संघर्ष के कारण सूखे मेवों पर पड़ रहा है। सबसे बड़े सूखे मेवे के बाजार खारी बावली में ईरान से आयात किए जाने वाले पिस्ता, केसर, खजूर, मामरा बादाम समेत कई अन्य ड्राई फ्रूट्स की आपूर्ति रुक गई है। दिल्ली के थोक बाजार में ईरान के सूखे मेवों के दामों में करीब पांच से दस फीसदी तक का इजाफा हो चुका है।

जिससे बागपत भी अछूता नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि बीते दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद से अफगानिस्तान के सूखे मेवे भी पाकिस्तान की बजाय ईरान के रास्ते भारत में पहुंच रहे थे। अब ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से यह मार्ग भी बंद हो गया है। कारोबारियों ने बताया कि ईरान से आयात किए जाने वाले अधिकांश सूखे मेवे दुबई के रास्ते भारत में पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में कारोबारियों ने दुबई में अपने वेयरहाउस बना रखे हैं और वहीं से भारत के साथ कारोबार कर रहे हैं। उस माल की आपूर्ति अभी हो रही है, लेकिन आयात कम हो गया है। ------- ईरान से आयात होने वाले सूखे मेवे पिस्ता, केसर, खजूर, मामरा बादाम ------ अफगानिस्तान से आयात होने वाले सूखे मेवे अंजीर, किशमिश, काली दाख, अखरोट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।