ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतपत्नी को लेने आए पति को ससुरालियों ने धुना

पत्नी को लेने आए पति को ससुरालियों ने धुना

पत्नी को लेने आए पति को ससुरालियों ने धुनापत्नी को लेने आए पति को ससुरालियों ने धुनापत्नी को लेने आए पति को ससुरालियों ने धुनापत्नी को लेने आए पति...

पत्नी को लेने आए पति को ससुरालियों ने धुना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 01 Nov 2020 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे में पत्नी को लेने आए पति के ससुरालियों ने धुनाई कर डाली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर कोतवाली पर ले गई। पति का आरोप है कि ससुरालियों ने जान से मारने के लिए उस पर फायर भी झोंके। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

कस्बे की एक युवती की शादी पिछले वर्ष दिल्ली के एक युवक के साथ हुई थी। बताया जाता हैकि गत माह किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद बन गया। इसके बाद पत्नी ससुराल से खेकड़ा मायके चली आई। रविवार को पति उसे लेने के लिए खेकड़ा आया। यहां दोनों पक्षों के बीच फिर से कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी में ससुरालियों ने उसकी धुनाई कर डाली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकड़ कर कोतवाली पर ले गई। वहां पर युवक ने ससुरालियों पर जान से मारने के लिए फायर झोंकने का भी आरोप लगा या। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ करने में लगी है। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि घटना की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें