ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतहरचंदपुर गांव में दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

हरचंदपुर गांव में दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। जिसे...

हरचंदपुर गांव में दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 01 Nov 2020 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

सीओ ओमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब तीन माह पहले हरचंदपुर गांव में विवाहित रुकसार की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के पति समेत पांच-छह लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच उन्हें दी गई थी। बताया कि मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी पति सादिक पुत्र इकबाल निवासी हरचंदपुर को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जिन्हें जल्द जेल भेजा जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े