Hindon River Flooding Submerges Crops in Laliyana and Sarafabad Villages ललियाना सरफाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढने से खेत जलमग्न, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsHindon River Flooding Submerges Crops in Laliyana and Sarafabad Villages

ललियाना सरफाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढने से खेत जलमग्न

Bagpat News - हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से ललियाना और सरफाबाद गांव में सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई हैं। किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। बर्फबारी और बारिश के कारण जलस्तर बढ़ा, जिससे किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 27 Dec 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on
ललियाना सरफाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढने से खेत जलमग्न

हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से ललियाना और सरफाबाद गांव में सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गयी हैं। जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा हैं। किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की हैं। पहाड़ों पर बर्फ बारी और बारिश के चलते अचानक हिंडन नदी का जलस्तर भी बढ़ गया हैं। जिससे हिंडन नदी का पानी ललियाना और सरफाबाद के जंगल मे घुसने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गयी हैं। ललियाना गांव मे मुन्ना की 12 बीघा लोकी, खीरा, गेंहू, बदरूदीन के आठ बीघा टमाटर, इरफान की 14 बीघा लोकी, टमाटर, गेहू, सरसों खीरे की फसल, मीरू की 30 बीघा लोकी खीरा की फसल, इकबाल की तीस बीघा गन्ना, लोकी, टमाटर, सरसों, खीरा, गेंहू, सोनू की तीस बीघा लोकी, सरसो, टमाटर, इन्तजार की 10 बीघा लोकी, खीरा, दिलशाद के सात बीघा खीरा,टमाटर, खालिद की 9 बीघा लोकी, खीरा, टमाटर,गफ्फार की 20 बीघा गन्ना गेंहू, खीरा, टमाटर की फसल जलमग्न होने से भारी नुकसान हुआ हैं। इसके अलावा सरफाबाद गांव मे भी किसानों की गेंहू, सरसो, सब्जी की सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न होने से नुकसान पहुंचा हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर खेत की बुवाई की थी। जिससे उन पर ओर कर्ज बढ जायेगा। और उन्हें भारी नुकसान हुआ हैं। किसानों ने उच्च अधिकारियों से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।