Hindon River Flooding Devastates Farmers Crops Demands for Compensation Rise हिंडन से फसल बर्बाद, मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsHindon River Flooding Devastates Farmers Crops Demands for Compensation Rise

हिंडन से फसल बर्बाद, मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शन

Bagpat News - -हिंडन नदी का जलस्तर बढने से हजारों बीघा फसल हुई बर्बादहिंडन से फसल बर्बाद, मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शनहिंडन से फसल बर्बाद, मुआवजे को लेकर कि

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 30 Dec 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on
हिंडन से फसल बर्बाद, मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शन

हिंडन नदी का जलस्तर बढनें से किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गयी है जिससे किसानो ने प्रर्दशन करते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है। उधर तहसील प्रशासन लगातार हिड़न नदी के जलस्तर पर नजर रखे हुए है। गंगनहर मे पानी छोड़ने के बाद हिड़न नदी का जलस्तर बढ गया हैं। जिससे बागपत से गुजरने वाली हिंडन नदी किनारे मुकारी, ललियाना, सरफाबाद, पुरनपुर नवादा, गढी कलंजरी गावों के जंगल मे पानी भरने से किसानो की हजारो बीघा फसल जलमग्न हो गयी हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं। सोमवार को भी पानी का जलस्तर कम नही हुआ हैं। किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की हैं। उधर खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा और तहसीलदार प्रशासन टीम लगातार नदी के जलस्तर देखने को नजर बनाये हुए हैं।

किसानों का दर्द-

सरफाबाद निवासी सुरेश ने बताया कि उन्होंने अपने खेतो मे गेहूं की फसल बो रखी हैं। हिंडन नदी का जलस्तर बढने से सब बर्बाद हो गयी हैं। वही सोहित ने बताया कि उन्होंने अपने खेतो मे सब्जी की फसल बो रखी हैं। जो पूरी तरह खराब हो चुकी हैं।

किसान अंग्रेज ने बताया कि पिछले वर्ष भी हिंडन नदी का जलस्तर बढने से फसलें बर्बाद हो गयी थी। वही गांव के ही ज्ञानी ने बताया कि हिंडन नदी का जलस्तर बढने के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।