महिला अस्पताल में होगी हाई डिपेंडेंसी यूनिट की स्थापना
गंभीर रूप से बीमार गर्भवती के इलाज के लिए अब जिला महिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में पांच बेड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) और इंटेंसिव केयर...

गंभीर रूप से बीमार गर्भवती के इलाज के लिए अब जिला महिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में पांच बेड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) और इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) की स्थापना की जाएगी। इसमें चार बेड एचडीयू और एक बेड आईसीयू का होगा। मातृ मृत्यु दर को कम लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स्थापना से महिलाओं को डिलीवरी के लिए निजी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।
जिले में सीएचसी से गंभीर गर्भवती महिलाओं को जिला महिला अस्पताल रेफर किया जाता है। क्योंकि जिला महिला अस्पताल में न तो आइसीयू और न ही वेंटीलेटर की व्यवस्था है। ऐसे में गर्भवती की स्थिति बिगड़ने पर मेरठ, दिल्ली, नोएडा आदि के लिए रेफर करना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए मातृ मृत्युदर को कम करने के लिए महिला अस्पताल में गर्भवतियों के इलाज और जान के खतरे से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए एचडीयू व आईसीयू बनाया जाएगा। हाई डिपेंडेंसी यूनिट और इंटेंसिव केयर यूनिट में मरीजों के इलाज के लिए विशेष सुविधाएं जैसे प्रत्येक मरीज के लिए मॉनिटर, सिरिंज पंप जैसे मेडिकल उपकरण लगाए जाएंगे।
इन मामलों में रेफरेल रेट घटेगा
-दौरे की बीमारी से पीड़ित गर्भवती
-वक्त से पहले डिलीवरी की संभावना वाली गर्भवती
-दिल की बीमारी से जूझ रही गर्भवती
-मधुमेह और रक्तचाप की बीमारी से जूझ रही
-अत्यधिक खून की कमी वाली गर्भवती
कोट-
ऑपरेशन थियेटर में पांच बेड का एचडीयू और आईसीयू बनाया जाएगा। गंभीर बीमारी से जूझ रही गर्भवती महिलाओं का उपचार होगा।
-डॉ. दिनेश कुमार, सीएमओ बागपत
