वार्ड में लगे रूम हीटर, ओपीडी के बाहर अलाव नहीं
Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।वार्ड में लगे रूम हीटर, ओपीडी के बाहर अलाव नहींवार्ड में लगे रूम हीटर, ओपीडी के बाहर अलाव नहींवार्ड में लगे रूम हीटर, ओपीडी के बाह

क्षेत्र में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। बड़ौत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्डों में तो रूम हीटर लगाए गए हैं। जिससे वार्ड में भर्ती मरीजों को ठंड से राहत मिल रही है मगर ओपीडी के बाहर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे लोग ठिठुरते रहते हैं।
शहर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वार्डों में रूम हीटर की व्यवस्था की गई है। जिससे वहां भर्ती मरीजों, नवजात शिशुओं अन्य मरीजों को ठंड से राहत मिल रही है। यही नहीं सीएचसी परिसर में गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रिक केतली की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं मरीजों के लिए कंबल आदि की भी व्यवस्था की गई है। वहीं इसके उलट परिसर में ओपीडी के पर्ची व दवाई लेने के लिए लाइन में लगने वाले मरीज ठंड से जूझने को मजबूर हैं। वहां पर अलाव आदि की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते मरीज बाहर ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं।
कोट-
सभी वार्डों में सर्दी से बचाव के लिए हीटर गर्म पानी व बिस्तरों की उचित व्यवस्था की गई है। नगर पालिका से अलाव जलाए जाने की मांग की जा चुकी है। फिर से रिमाइंड कराया जाएगा।
-डॉ विजय कुमार गर्ग, सीएचसी अधीक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।