पवनपुत्र हनुमान ने रावण की लंका को किया राख
Bagpat News - शनिवार को कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर में रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान हनुमान ने लंका दहन किया और राम ने विभीषण का स्वागत किया। हनुमान माता सीता को राम की निशानी देकर लंका पहुंचे और रावण...

कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में रामलीला महोत्सव मे शनिवार को रामलीला में हनुमान द्वारा लंका दहन और राम विभीषण मिलन की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। लीला में सबसे पहले हनुमान माता सीता को राम की दी हुई निशानी देकर वापस चलने को कहते हैं। माता सीता भगवान राम के साथ जाने को कहती हैं। हनुमान को भूख लगती है तो वे अशोक वाटिका पहुंचकर उसे उजड़ देते हैं। रावण अपनी सेना के अपमान का बदला लेने के लिए हनुमान की पूंछ में आग लगा देते हैं। हनुमान पूरी लंका को आग के हवाले कर देते हैं और विभीषण को लेकर श्रीराम के पास लौटते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




