गांवड़ी में गुर्जर महासभा ने मैधावियों को किया सम्मानित
गांवड़ी के राजेश पायलट पब्लिक हाईस्कूल में रविवार को गुर्जर महासभा बागपत के तत्वाधन में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। जिसमें समाज के मेघावी...
गांवड़ी के राजेश पायलट पब्लिक हाईस्कूल में रविवार को गुर्जर महासभा बागपत के तत्वाधन में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। जिसमें समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महासभा के अध्यक्ष डॉ. कर्मवीर सिंह ने अतिथियों के साथ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रवजलित कर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने कहा कि गुर्जर समाज ने हमेशा देश भक्त होकर राष्ट्र की रक्षा की। कार्यक्रम में समाज के 25 प्रतिभावान छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों को प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। देवेंद्र सिंह के संचालन में हुए कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य तेजपाल सिंह बली, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बैंसला, सचिव डॉ. महेंद्र सिंह, एडवोकेट गजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य कृष्णपाल चौधरी, प्रबंधक दिनेश गुर्जर, प्रधान अमरजीत राणा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।