ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपत अक्षय तृतीया और ईद नजदीक, ग्राहक नदारद

अक्षय तृतीया और ईद नजदीक, ग्राहक नदारद

लॉकडाउन के चलते परचून का सामान मिलने में लोगों को परेशानी हो रही है। आगामी त्यौहार ईद और अक्षय तृतिया के आने पर लोगों को सामान नहीं मिलने से...

 अक्षय तृतीया और ईद नजदीक, ग्राहक नदारद
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 11 May 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर, खुर्जा। संवाददाता

लॉकडाउन के चलते परचून का सामान मिलने में लोगों को परेशानी हो रही है। आगामी त्यौहार ईद और अक्षय तृतिया के आने पर लोगों को सामान नहीं मिलने से त्यौहार मनाने को लेकर चिंता बनी हुई है।

कोरोना ने प्रत्येक वर्ग के लोगों को संकट में खड़ा किया हुआ है। जिसके चलते त्यौहार मनाना मुश्किल हो गया है। आगामी 13 और 14 मई को चांद दिखने के अनुसार ईद का त्यौहार होगा। इसी प्रकार 14 मई को अक्षय तृतीया है। जिसके लिए लोग परचून का सामान लेने दुकानों पर जा रहे हैं। जहां माल नहीं आने से परचून का सामान कम मिल पा रहा है। इस परेशानी को लेकर आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान की टीम ने लोगों से व्हाट्सएप्प संवाद किया। जिसमें परचून का सामान खरीदने के लिए विभिन्न प्रकार की आ रहीं समस्याओं को लोगों ने बताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें