ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतदोघट में मकान की छत गिरने से बच्ची की मौत, दो घायल

दोघट में मकान की छत गिरने से बच्ची की मौत, दो घायल

दोघट थानाक्षेत्र के गांव बेगमाबाद गढ़ी में मंगलवार तड़के एक मकान की छत गिर गई। मलबे में दबकर जहां एक बच्ची की मौत हो...

दोघट थानाक्षेत्र के गांव बेगमाबाद गढ़ी में मंगलवार तड़के एक मकान की छत गिर गई। मलबे में दबकर जहां एक बच्ची की मौत हो...
1/ 3दोघट थानाक्षेत्र के गांव बेगमाबाद गढ़ी में मंगलवार तड़के एक मकान की छत गिर गई। मलबे में दबकर जहां एक बच्ची की मौत हो...
दोघट थानाक्षेत्र के गांव बेगमाबाद गढ़ी में मंगलवार तड़के एक मकान की छत गिर गई। मलबे में दबकर जहां एक बच्ची की मौत हो...
2/ 3दोघट थानाक्षेत्र के गांव बेगमाबाद गढ़ी में मंगलवार तड़के एक मकान की छत गिर गई। मलबे में दबकर जहां एक बच्ची की मौत हो...
दोघट थानाक्षेत्र के गांव बेगमाबाद गढ़ी में मंगलवार तड़के एक मकान की छत गिर गई। मलबे में दबकर जहां एक बच्ची की मौत हो...
3/ 3दोघट थानाक्षेत्र के गांव बेगमाबाद गढ़ी में मंगलवार तड़के एक मकान की छत गिर गई। मलबे में दबकर जहां एक बच्ची की मौत हो...
हिन्दुस्तान टीम,बागपतTue, 28 Jan 2020 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

दोघट थानाक्षेत्र के गांव बेगमाबाद गढ़ी में मंगलवार तड़के एक मकान की छत गिर गई। मलबे में दबकर जहां एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं उसकी मां और बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को सीएचसी बिनौली में भर्ती कराया और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार बारिश के चलते मंगलवार तड़के बेगमाबाद गढ़ी गांव निवासी मुकेश सैनी पुत्र सोमदत्त सैनी के मकान की कच्ची छत अचानक गिर गई। इससे बरामदे में सो रही मुकेश की पत्नी निशा, बच्ची गुड्डी व प्राची मलबे में दब गईं। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर दौड़े और मलबे के नीचे दबे परिवार के सदस्यों को किसी तरह बाहर निकाला।

हादसे में मुकेश की छोटी बेटी प्राची (8) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्रा ने घायलों के उपचार के लिए सीएचसी बिनौली से चिकित्सकों की टीम बुलाई। बाद में बेटी गुड्डी व पत्नी निशा को बिनौली सीएचसी में भर्ती कराया गया। मुकेश ने बताया कि उसकी पत्नी निशा और दोनों बेटी बाहर बरामदे में सो रही थीं, जबकि वह बेटे के साथ कमरे में सो रहा था। अचानक तेज आवाज के साथ छत गिर गई, बताया कि उसकी प्राची कक्षा की तीन की छात्रा थी।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया। एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्रा ने परिवार की हर संभव आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। मकान के लिए सीडीओ बागपत के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। इनके अलावा पुसार गांव में हरिओम उर्फ बिट्टू पुत्र महावीर के मकान की छत की चार कड़ी टूटकर गिरने से मकान में रखे कपड़े, चारपाई और खाद्य सामग्री दबकर नष्ट हो गई।इस दौरान तहसीलदार बड़ौत प्रदीप कुमार, एसओ रमेश सिंह, कानूनगो कल्लू सिंह, लेखपाल सुरेश कुमार कृष्णपाल शर्मा पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें