ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतगौकश की लाखों रुपये की संपत्ति कुर्क

गौकश की लाखों रुपये की संपत्ति कुर्क

बागपत। पुलिस ने शहर के पुराने कस्बे के रहने वाले गोकश की रविवार को 11.35 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। पुलिस ने उसके मकान को कुर्क करते हुए...

गौकश की लाखों रुपये की संपत्ति कुर्क
हिन्दुस्तान टीम,बागपतMon, 15 Aug 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

बागपत। पुलिस ने शहर के पुराने कस्बे के रहने वाले गोकश की रविवार को 11.35 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। पुलिस ने उसके मकान को कुर्क करते हुए बोर्ड चस्पा कराया। डीएम के आदेश पर कुर्क की गई संपत्ति का प्रशासक एसडीएम को बनाया गया।

शहर के पुराने कस्बे का रहने वाला अनीस उर्फ भूरा शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ जुआ अधिनियम, जानलेवा हमला, अवैध शस्त्र अधिनियम, गौवध और गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने पिछले दिनों उसकी संपत्ति कुर्क करने की डीएम से अनुमति मांगी थी। इस पर डीएम ने अनुमित दे दी थी। रविवार को कोतवाली पुलिस ने एसडीएम पूजा चौधरी और सीओ डीके शर्मा के नेतृत्व में गैंगस्टर की लाखों की संपत्ति कुर्क की। सीओ डीके शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर का रिहायशी कालोनी में 99.68 वर्ग गज जमीन पर मकान बना हुआ है। इसकी अनुमानित कीमत 11.35 लाख रुपये है। डीएम के आदेश पर उसे कुर्क कर लिया गया। कुर्क की गई संपत्ति का प्रशासक एसडीएम बागपत को बनाया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें