Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFour including woman died due to fever in Matananthanagar and old age

मताननतनगर व बुढ़सैनी में बुखार से महिला सहित चार की मौत

Bagpat News - क्षेत्र के मतानतनगर और बुढ़सैनी में एक ही दिन में बुखार से एक महिला सहित 4लोगों की मौत हो गई। इसस ग्रामीणों में दहशत व्याप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 27 April 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on
मताननतनगर व बुढ़सैनी में बुखार से महिला सहित चार की मौत

क्षेत्र के मतानतनगर और बुढ़सैनी में एक ही दिन में बुखार से एक महिला सहित 4लोगों की मौत हो गई। इसस ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। बुखार से मरने वालों की बढ़ती संख्या ने लोगों का सुख -चेन छीन लिया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तरफ से बुखार की रोकथाम के लिए अभी तक किसी तरह कोई उपाया या फिर गांवों में कैंप लगाने का कोई काम नहीं किया गया है। सरकारी अस्पताल में ओपीडी तक बंद है।

मंगलवार को बालैनी क्षेत्र में एक ही दिन में बुखार से हुई 4 मौतों से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। मतानतनगर गांव में सत्यपाल पुत्र बलजीत उम्र 60 वर्ष और अमरेश पत्नी टीटू उम्र 55 वर्ष पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहे थे। मंगलवार को दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा बुढ़सनी गांव निवासी महाबीर पुत्र रामस्वरूप उम्र 60 वर्ष और कालू पुत्र खिवानी उम्र 65 वर्ष भी बुखार से पीड़ित थे। सोमवार की रात दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

इस संबंध में पिलाना सीएचसी प्रभारी डा. सुधीर का कहना है कि बुखार से मौत के मामले की जानकारी उन्हें अभी नहीं है। वह ग्रामीणों से अपील करते है कि भीड़भाड़ मे जाने से बचे और जिसको दिक्कत हो तो वह तुरंत उनसे संपर्क करें।

---

इससे पहले भी हो चुकी है 7 मौतें

बालैनी। इससे पहले गत 23 अप्रैल को पिलाना में तीन लोगों और 24 अप्रैल को मेरठ बागपत हाइवे बनाने वाली कंपनी के प्लांट में दो लोगों और 25 अप्रैल को दत्तनगर गांव में 1 ग्रामीण और 24 अप्रैल को ही सांकलपुट्ठी गांव में 1 ग्रामीण की बुखार से मौत हो गई थी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें