ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतबागपत में मिले चार कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 50

बागपत में मिले चार कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 50

बागपत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है। मंगलवार की दोपहर जहां खेकड़ा की मां-बेटी कोरोना संक्रमित मिली...

बागपत में मिले चार कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 50
हिन्दुस्तान टीम,बागपतWed, 03 Jun 2020 01:37 AM
ऐप पर पढ़ें

बागपत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है। मंगलवार की दोपहर जहां खेकड़ा की मां-बेटी कोरोना संक्रमित मिली थी, वहीं देरशाम बागपत और हिसावदा गांव के दो व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें मेरठ उपचार दिलवाया जा रहा है।

बागपत में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की दोपहर जहां खेकड़ा में सब्जी आढ़ती की पत्नी और बेटी कोरोना संक्रमित मिली, वहीं देरशाम आई 50 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में बागपत और हिसावदा गांव के दो और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिससे बागपत में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 50 हो गई है।

सीएमओ बागपत डा. आरके टंडन ने बताया कि मंगलवार को कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमें दो को खेकड़ा के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बागपत और हिसावदा गांव के कोरोना पॉजिटिव का मेरठ में उपचार चल रहा है। बागपत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें