ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतउडन दस्ते ने ईपीई पर की वाहनों की सघन चेकिंग

उडन दस्ते ने ईपीई पर की वाहनों की सघन चेकिंग

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर खेकड़ा तहसील के पास और डूंडाहैडा चौकपोस्ट पर यह...

उडन दस्ते ने ईपीई पर की वाहनों की सघन चेकिंग
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 27 Jan 2022 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर खेकड़ा तहसील के पास और डूंडाहैडा चौकपोस्ट पर यह दिनभर अभियान चलाया गया। उड़न दस्ते ने कई गाडियो से बैनर और हूटर उतरवाए।

विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि के नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन बेहद चौकन्ना हो गया है। गुरूवार को प्रशासन और पुलिस के उडन दस्तों ने खेकड़ा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर खेकड़ा तहसील के पास और डूंडाहेडा चौकपोस्ट पर दिन भर उड़न दस्तों ने वहा से गुजरने वाले वाहनो की सघन चेकिंग की गई।

उन्हे हालांकि किसी भी वाहन से नगदी और चुनाव सामग्री तो बरामद नही हुई, लेकिन कई कारों पर पार्टियो के झंडे और हूटर लगे मिले और उन्हे उतरवाकर जब्त कर लिया गया। उड़न दस्ते के प्रभारी वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव मे धन, बल का प्रयोग रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें