Fire Department Enhances Response Time with Mobile Data Terminal for Fire Emergencies एमटीडी से लैस हुआ अग्निशमन विभाग, सूचना पर तुरंत पहुंचेगी फायर गाड़ी, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFire Department Enhances Response Time with Mobile Data Terminal for Fire Emergencies

एमटीडी से लैस हुआ अग्निशमन विभाग, सूचना पर तुरंत पहुंचेगी फायर गाड़ी

Bagpat News - अग्निशमन विभाग ने आगजनी की घटनाओं पर जल्दी काबू पाने के लिए कंट्रोल रूम में मोबाइल डाटा टर्मिनल (एमटीडी) डिवाइस स्थापित की है। इससे दमकल की गाड़ियां गूगल मैप की सहायता से तुरंत घटना स्थल पर पहुंचेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 9 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
एमटीडी से लैस हुआ अग्निशमन विभाग, सूचना पर तुरंत पहुंचेगी फायर गाड़ी

आगजनी की सूचना पर समय रहते काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को कंट्रोल रूम को मोबाइल डाटा टर्मिनल डिवाइस (एमटीडी) से लैस कर दिया गया है। जिसके बाद डायल-112 पर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां गूगल मैप की मदद से तेजी से आग लगने के स्थान पर पहुंचेगी। जिससे समय रहते आग पर काबू भी पाया जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आपातकालीन नंबर-112 के साथ ही जिले के थानों से मिली सूचना के आधार पर दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया जाता है। कई बार दूरस्थ क्षेत्र में या सही पता व रास्ते की जानकारी न होने और जाम मिलने के कारण दमकल की गाड़ियां देरी से पहुंचती हैं।

इस पर लोगों का आरोप रहता है कि दमकल की गाड़ियां सूचना मिलने के बाद भी समय पर नहीं पहुंची। रिस्पांस टाइम को कम करने व आगजनी की घटना पर समय रहते काबू पाने के लिए कंट्रोल रूम में एमटीडी स्थापित किया गया है। अब आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत उस जगह पर फायर ब्रिगेड वाहन भेज दिया जाएगा। साथ ही इसकी मदद से एक से ज्यादा फायर ब्रिगेड वाहन की जरूरत होने पर घटनास्थल पर भेजे जा सकेंगे। एमटीडी डिवाइस में मौजूद जीपीएस के माध्यम से फायर ब्रिगेड को घटनास्थल तक पहुंचने में आसानी होगी और कंट्रोल रूम को लगातार उसकी लोकेशन भी मिलती रहती है। दूसरी और डायल-112 पर जब आगजनी की कोई सूचना देगा, तो लखनऊ स्थित मुख्यालय से तुरंत ही फोन करने वाले व्यक्ति के साथ ही उसका नंबर एमटीडी पर प्रदर्शित होने लगता है। संबंधित व्यक्ति की लोकेशन भी मिल जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।