बाछौड़ आत्महत्या प्रकरण में पांचवा आरोपी गिरफ्तार
बाछौड़ आत्महत्या प्रकरण में पांचवा आरोपी गिरफ्तार

बाछोड गांव में पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर मा व दो बेटियों ने विषैला पदार्थ खा लिया था। जिनकी उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई थी। मृतक महिला के पति ने एक दरोगा सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुऐ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी प्रकरण में रविवार को फरार चले पांचवे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
बाछोड़ गांव में गत मई माह में गांव का ही एक युवक गांव की ही एक युवती को लेकर चला गया था। गत 24 मई को देर शाम छपरौली पुलिस ने आरोपित युवक के घर दबिश देने पहुंची थी। लेकिन मकान का मेन गेट बंद था। आरोप है कि पुलिस युवती के परिजनों के साथ मिलकर दीवार कूदकर मकान में घुसी। इससे आहत होकर आरोपी युवक की मां गीता तथा दो बहने प्रीति, स्वाति तीनों ने विषैला पदार्थ खा लिया था। जिसमें मृतक महिला के पति ने दरोगा सहित 6 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें एसपी नीरज कुमार जादौन ने एसआईटी की टीम गठित कर जांच सौंप दी गई थी। एसआई टीम द्वारा 6 आरोपितों में से अमित, लोकेश ,राजीव व शक्ति 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिसमें आरोपी दरोगा अभी फरार चल रहा है । थाना प्रभारी इंस्पेक्टर छपरौली देवेश कुमार सिंह ने बताया कि बाछौड़ प्रकरण में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 6 आरोपितों में से पांचवें आरोपी राजू पुत्र कांति प्रसाद को हलालपुर मंदिर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
