ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतगेहूं की फसल को लाभ, आलू और आम को नुकसान की आशंका

गेहूं की फसल को लाभ, आलू और आम को नुकसान की आशंका

ठंड और बारिश के चलते गेहूं की फसल को फायदा होगा, वहीं आलू और आम की फसल के लिए नुकसान होने की संभावना बनी है, जिसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ने लगी...

गेहूं की फसल को लाभ, आलू और आम को नुकसान की आशंका
हिन्दुस्तान टीम,बागपतTue, 22 Jan 2019 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

ठंड और बारिश के चलते गेहूं की फसल को फायदा होगा, वहीं आलू और आम की फसल के लिए नुकसान होने की संभावना बनी है, जिसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ने लगी हैं।

सोमवार की रात्रि से बागपत और आसपास तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिसके चलते ठंड बढ़ गई है। वहीं गेहूं की खेती को बारिश से फायदा होगा। बारिश का आलू और आम की फसल को नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। किसान हबीब खान, जावेद, सुखबीर आदि ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए बारिश अमृत के समान है, लेकिन आलू और आम की फसल के लिए नुकसानदायक है।

बारिश के चलते आलू की मेढ़ टूटने का खतरा बन गया है। इसके अलावा आलू में झुलसा रोग के शिकार भी हो सकते हैं। वहीं आम की फसल पर आया बौर बारिश के कारण काला पड़ जाएगा और टूटकर खराब हो जाएगा, जिससे किसान चिंतित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें