Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFarmers Must Register Online for Agri Stake Scheme to Receive Benefits

किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य

Bagpat News - - फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनी, तो रुक जाएगी पीएम सम्मान निधिकिसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्यकिसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 26 Dec 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on
किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य

एग्री स्टेक फार्मर रजिस्ट्री स्कीम के अंतर्गत किसानों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अन्यथा उन्हें किसान सम्मन निधि योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

भारत सरकार द्वारा एग्री स्टेक, यानी डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर एग्रीकल्चर स्कीम लागू कर दी गई है। जिसके तहत फार्मर रजिस्ट्री योजना संचालित की जा रही है। प्रशासन द्वारा जनपद में एग्री स्टेक का क्रियान्वयन शुरू कर दिया है। इस स्कीम के तहत किसानों का फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण होने पर किसानों को किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि किसान फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए नहीं पहुंच रहे है, जिसके चलते फार्मर रजिस्ट्री के मामले में बागपत काफी जिलों से पिछड़ा हुआ है। वहीं, किसानों का कहना है कि वे तो फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंच रहे है, लेकिन छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण उनकी फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इसका हल तो अधिकारी ही निकाल सकते है।

---------

इन किसानों को भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है, कि अभी तक जिन किसानों को सम्मान निधि प्राप्त हो रही है, उनके लिए भी फार्मर रजिस्ट्री स्कीम के तहत अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो ऐसे किसानों को सम्मान निधि नहीं मिल सकेगी।

----------

यहां पर कराएं अपना रजिस्ट्रेशन

किसी भी जन सेवा केंद्र पर पहुंच कर फार्मर रजिस्ट्री के तहत अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर गांव में रजिस्ट्रेशन कैंप लग रहा है तो वहां पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर पंचायत सहायक से भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। जिसके लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, किसान सम्मन निधि से लिंक मोबाइल फोन और अपनी बैंक पासबुक साथ लेकर जाना होगा।

---------

कोट-

किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया है। अगर किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो उन्हें आगे की किसान सम्मान निधि की किस्त भी नहीं मिल सकेगी। इसलिए सभी किसान किसी भी जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर शीघ्रता से अपना रजिस्ट्रेशन करा ले।

अविनाश त्रिपाठी, एसडीएम बागपत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें