ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतबॉन्ड चालू कराने की मांग को लेकर गन्ना उपायुक्त से मिले किसान

बॉन्ड चालू कराने की मांग को लेकर गन्ना उपायुक्त से मिले किसान

बांड चालू कराने की मांग को लेकर किसानों एक प्रतिनिधि मंडल मेरठ जाकर गन्ना उपायुक्त से मिला। उन्होंने कह कि मांग पूरी नहीं होने पर किसान आंदोलन को मजबूर...

बॉन्ड चालू कराने की मांग को लेकर गन्ना उपायुक्त से मिले किसान
हिन्दुस्तान टीम,बागपतFri, 12 Jan 2018 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बांड चालू कराने की मांग को लेकर किसानों एक प्रतिनिधि मंडल मेरठ जाकर गन्ना उपायुक्त से मिला। उन्होंने कह कि मांग पूरी नहीं होने पर किसान आंदोलन को मजबूर होंगे।

किसानो ने बताया कि किनौनी शुगर मिल ने सिरसली, जिवाना व रंछाड़ गांव के किसानों के बांड बंद कर दिए है,जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बांड चालू कराने की मांग को लेकर किसान एसडीएम, समिति सचिव,जिला गन्ना अधिकारी व एडीएम से मिल चुके है,लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

इस बात को लेकर किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसानों ने गन्ना उपायुक्त को ज्ञापन देकर बांड चलवाए जाने की मांग की। इस मौके पर रविन्द्र हट्टी, मनोज तोमर, आर्यन तोमर, अक्षय तोमर, वंशिक तोमर आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें