निरपुड़ा नहर की पटरी टूटने सैकड़ो बीघा फसल हुई जलमग्न
Bagpat News - - बिना सफाई नहर में पानी छोड़ने का लगाया किसानों ने आरोपनिरपुड़ा नहर की पटरी टूटने सैकड़ो बीघा फसल हुई जलमग्ननिरपुड़ा नहर की पटरी टूटने सैकड़ो बीघा फसल ह

निरपुड़ा गांव में चौगामा नहर की पटरी टूटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने आरोप लगाया कि बिना सफाई नहर में पानी छोड़ दिया गया। पीड़ित किसानों ने सरकार से मुवावजे की मांग की।
निरपुड़ा गांव में रविवार रात छोड़े गए पानी से चौगामा नहर की पटरी टूट गई। जिससे निरपुड़ा गांव के दर्जनों से अधिक किसानों की गेहूं, सरसों,गन्ने की फसल जलमग्न हो गई। जिसमें निरपुड़ा निवासी किसान पिंटू पुत्र कृष्ण की 4 बीघा, देवेंद्र पुत्र विजय सिंह की 4 बीघा, सोबिर पुत्र पितम की 4 बीघा, जितेंद्र पुत्र अजबसिंह की 5 बीघा, महावीर पुत्र जहान सिंह की 8 बीघा, रामकिशन पुत्र अभयराम की 8 बीघा, सतेंद्र पुत्र हरपाल की 7 बीघा, बिजेंद्र पुत्र शेरसिंह की 5 बीघा, विकास पुत्र ऋषिपाल 5 बीघा, सरदार सिंह पुत्र जसवंत 5 बीघा, हरेंद्र पुत्र विजय सिंह 5 बीघा आदि किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं, सरसों, गन्ने की फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई जिससे किसानों को लाखो रुपए का नुकसान होगा। किसानों ने सरकार से मुवावजे की गुहार लगाई है। किसानों ने आरोप लगा कि रात में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहर टूटने जानकारी दी गई लेकिन नहर का पानी बंद नहीं कराया गया। जिससे सैकड़ो बीघा फसलों में नहर का पानी भर गया। वहीं इस संबंध में एसडीओ शामली अमित चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने पर नहर का पानी को बंद करा दिया गया। टीम भेजकर नहर की पटरी की मरम्मत कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।