दिल्ली देहरादून कारिडोर में लिए भूमि मुआवजे को लेकर किसानों का धरना
दिल्ली देहरादून कारिडोर में लिए भूमि मुआवजे को लेकर किसानों का धरना
दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर संघर्ष समिति से जुड़े किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। उन्होंने अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे समेत कई मांगें उठाई। मांगों के पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया।
दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर बागपत के 27 गांवों से होकर गुजरेगा। खेकड़ा के पास इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। वहीं, जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई भी चल रही है। जिले के किसान कॉरिडोर के निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा मांग रहे है। उनका कहना है कि उन्हें वर्ष 2015 के अनुसार मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि वर्तमान में जमीन के रेट ज्यादा है।। उन्हें वर्तमान रेट के अनुसार मुआवजा दिया जाए। साथ ही अंडरपास, पाइपलाइन ओर सर्विस रोड बनाकर दी जाए। जिन किसानों की जमीन दो हिस्सों में बंट गई है, उन्हें अलग रेट से मुआवजा दिया जाए। धरने में सुखबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रताप, मदन, सुरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, आंनद, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।
