वन स्टॉप सेंटर पर किशोरी को दूसरे पक्ष से मिलवाने का आरोप
Bagpat News - आसरा गांव के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि वन स्टॉप सेंटर में उनकी नाबालिग पुत्री को आरोपी पक्ष से मिलवाया जा रहा है। पीड़ित पिता ने डीएम को शिकायत दी है कि उनकी बेटी को 20 दिसंबर को न्यायालय में पेश...

आसरा गांव के एक परिवार ने वन स्टॉप सेंटर पर अपनी नाबालिग पुत्री से दूसरे पक्ष के लोगो से मिलाए जाने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत पीड़ित पिता ने डीएम से की है। गुरुवार को आसरा गांव के पीड़ित पिता द्वारा डीएम को दी गई शिकायत के अनुसार 22 नवंबर को उनकी नाबालिग पुत्री को गांव का एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जिसकी एफआईआर रमाला थाने में दर्ज की गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर पीड़ित की पुत्री को हरियाणा से बरामद कर लिया गया था। बताया कि उनकी नाबालिक पुत्री को 20 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया था। जिसके बाद नाबालिग होने के चलते उसे वन स्टॉप सेंटर में ठहरा दिया गया है। आरोप है कि वन स्टॉप सेंटर पर कर्मचारियों द्वारा आरोपी पक्ष से मिलवाया जा रहा है और उनके द्वारा लड़की को कपड़े और खाना भी दिया जा रहा है, जबकि पीड़ित पक्ष के लोगो को लड़की से नहीं मिलने दिया जा रहा है। जिसको लेकर नाबालिग के पिता ने डीएम से शिकायत की है।
---
दो दिन पहले भी बालिका ने लगाए थे अमानवीय व्यवहार के आरोप
गौरीपुर जवाहरनगर की रहने वाली एक बालिका ने बाल कल्याण समिति को दिए अपने बयान में सेंटर के हालात का खुलासा किया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने 2 नवंबर को हरियाणा से बरामद कर उसे सेंटर में भेजा। लेकिन यहां उसे अमानवीय व्यवहार का सामना करना पड़ा। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि सेंटर में खाना समय पर नहीं दिया जाता। कभी-कभी सिर्फ चने थमाकर लड़कियों को भूखा छोड़ दिया जाता है। मासिक धर्म के दौरान उसे सैनिटरी पैड तक नहीं दिए गए। पेट दर्द से तड़पती पीड़ित को दवाई तक नहीं दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।